योगी सरकार ने किया नई मक्का खरीद नीति का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:40 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ सत्र के दौरान मक्का के लिए नई खरीद नीति की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय पर फैसला लिया गया। 

राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सूबे में पहली बार मक्का के दाम 1300 रूपए प्रति  निर्धारित किए गए हैं।  इसके अलावा किसानों को मक्का की सफाई और परिवहन के लिये 20 रूपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिए जाएंगे।   

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करीब एक लाख मीट्रिक टन मक्का की खरीद के लिए करीब 214 करोड़ रूपए खर्च करेगी। पहले चरण में 20 जिलों में मक्का की खरीद की जाएगी जिसके बाद मांग के अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा। मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले में सरकार ने गैर सहायता प्राप्त सेकेण्डरी कालेजों के शिक्षकों को पारितोषिक देने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर हर साल 25 दिसंबर को समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 18 मंडलों के 18 शिक्षकों को 25 हजार रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static