हिमाचल के बेटे ने कॉमनवेल्थ मास्टर जूडो चैंपियनशिप में देश के लिए हासिल Silver Medal

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 03:41 PM (IST)

कुल्लू: पिंक सिटी जयपुर में चल रही कॉमनवैल्थ मास्टर जूडो चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के रहने वाले तथा कुल्लू शमशी आई.टी.आई. में छात्रावास अधीक्षक पद पर कार्यरत विपिन चंदेल ने रजत पदक हासिल किया है। उन्होंने रजत पदक भारत की झोली में डालकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। विपिन चंदेल ने यह उपलब्धि 90 किलो भार वर्ग में हासिल की है। विपिन चंदेल ने रजत पदक हासिल किया है, जबकि इस वर्ग में जमैका के खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल हासिल किया।

बताते चलें कि राजस्थान के जयपुर में 5 से 9 नवम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय कॉमनवैल्थ मास्टर जूडो चैम्पियनशिप हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी ने भी देश का प्रतिनिधित्व किया। विपिन चंदेल ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 56 देशों से लगभग 500 से अधिक खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। चंदेल के मैडल जीतने की खुशी में आई.टी.आई. संस्थान व स्थानीय लोगों और उनके परिजनों ने उन्हें बधाई दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News