शेयर बाजार में मजबूती: सेंसेक्स 331 अंक चढा, निफ्टी 10,582 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 03:55 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। कारोबार की अंत में सेंसेक्स 331.50 अंक यानी 0.95 फीसदी बढ़कर 35,144.49 पर और निफ्टी 100.30 अंक यानी 0.96 फीसदी बढ़कर 10,582.50 बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 74.0 अंक यानी 0.06 फीसदी गिरकर 34,792.53 पर और निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 10,468.80 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 45.99 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 28.83 फीसदी की गिरावट आई है।

टॉप गेनर

  • पीएफएस  
  • अशोक 
  • एनसीसी  
  • रैडिको  
  • केएससीएल 

टॉप लूजर

  • एएल बीके
  • टीएनपीएल 
  • एचएससीएल 
  • बैंक इंडिया 
  • वॉक फर्मा

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News