दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरा, चांदी में भी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों से तेजी के संकेतों के बावजूद स्थानीय मांग के समर्थन के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम गिर कर 32,500 रुपए के भाव पर आ गया। चांदी भी प्रति किलोग्राम 700 रुपए लुढ़क कर 30,800 से काफी नीचे 37,450 पर टिकी। 

स्थानीय व्यापारियों के अनुसार दिल्ली में आभूषण विक्रेताओं की ओर से लिवाली का समर्थन न होने से सोना में नरमी दर्ज की गई। वैसे सिंगापुर में सोना 0.22 प्रतिशत बढ़ कर प्रति औंस 1,203.50 अमेरिकी डॉलर और चांदी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.18 प्रति औंस पर पहुंच गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.99 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 100-100 रुपए नरम हो क्रमश: 32,050 और 31,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए।  गिन्नी (प्रति आठ ग्राम) 24,800 पर स्थिर रही। चांदी हाजिर प्रति किलो ग्राम 700 रुपए गिर कर 37,450 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 453 रुपए की नरमी के साथ 36,662 रुपए पर बंद हुई। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 1000 रुपए गिर कर (लिवाली) में 74,000 और बिकवाली में 75,000 रुपए के भाव बंद हुआ। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News