यहां झाड़ियों में उलझी बिजली की तारें दे रहीं हादसे को न्यौता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 12:50 PM (IST)

सहुंता : राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल सिहुंता के अंतर्गत खरगट पंचायत के ऊपरी गांव में झाड़ियों में उलझी बिजली की तारें किसी हादसे को न्यौता दे रही हैं। इसके कारण दूरदराज के गांव में वोल्टेज पर भी प्रभाव पड़ रहा है तथा ग्रामीणों को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

सिहुंता उपमंडल के तहत खरगट पंचायत के धरबाई गांव में बिजली की तारें कहीं पेड़ों से लटकी हैं तो कहीं झाडिय़ों में उलझी हुई हैं परंतु इन लाइनों को विभाग दुरुस्त नहीं कर रहा है। ग्रामीणों को इन तारों की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा भय का माहौल भी लोगों में रहता है। किसानों को खेतों का काम करने व पेड़ों से चारे की कटाई के दौरान इन तारों के कारण खतरा बना रहता है तथा सावधानी भी बरतनी पड़ती है।

विभाग द्वारा इन तारों को दुरुस्त न करने के चलते वोल्टेज कम होने के साथ खतरा भी बना रहता है। इलाके के लोगों ने विभाग से इन लाइनों को दुरुस्त करते हुए खंभे लगाकर इन्हें ऊंचा उठाने की मांग की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News