390 रुपए में मिलने वाला सिलैंडर 1,000 के पार क्यों: अभिषेक राणा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 10:44 AM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): भाजपा के नेता जवाब दें कि क्या कारण है कि 390 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस सिलैंडर आज 1,000 रुपए के पार हो गया है। अब भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद है लेकिन इस भयंकर महंगाई पर प्रदेश की जनता चुप नहीं बैठेगी और इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में दिया जाएगा। उक्त शब्द यूथ कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभारी अभिषेक राणा ने सोमवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए कहे। युवा नेता सोमवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत जंगलबैरी और इसके गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान उन्होंने 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले सर्व कल्याणकारी संस्था के वार्षिक अधिवेशन में लोगों को आने का निमंत्रण दिया। युवा नेता ने कहा कि आज पूरा देश व प्रदेश महंगाई की मार से त्रस्त है। 390 रुपए में बिकने वाला घरेलू गैस सिलैंडर 1,000 रुपए के पार हो गया है लेकिन अब भाजपा के शीर्ष नेताओं को यह महंगाई दिखाई नहीं पड़ती है। पूर्व में जब केंद्र में मनमोहन सरकार थी, तब हल्की-सी महंगाई पर भाजपा के बड़े-बड़े नेता सड़कों पर उतरकर धरने देते थे लेकिन आज महंगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त होने के बावजूद भाजपा नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News