सुशील मोदी का ट्वीट- जो राम के नहीं हुए वह गरीबों-पिछड़ों का क्या भला करेंगे?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 10:40 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार रामायण सर्किट पर काम कर रही है लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्त राजद को 15 साल में कभी इसका विचार नहीं आया। जो राम के नहीं हुए वह गरीबों-पिछड़ों का क्या भला करेंगे?

सुशील मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने वोटबैंक के चलते भारत-श्रीलंका के बीच पौराणिक राम सेतु को तोड़ने की योजना बनाई थी और जिसके वकील सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का विरोध करते हैं, वह मध्य प्रदेश में बहुसंख्यकों को झांसा देने के लिए राम वनगमन पथ यात्रा का वादा कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में गंगा पर 5369 करोड़ की लागत से मात्र दो साल के रिकार्ड समय में बने देश के पहले जल मार्ग टर्मिनल का उद्घाटन किया, जिससे बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी जैसे चार बड़े पूर्वी राज्यों के रास्ते सस्ते नौपरिवहन के जरिए व्यापार-रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। 12 लाख टन क्षमता वाला टर्मिनल बनवाकर पिछड़े राज्यों के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static