HRTC बस में स्वास्थ्य मंत्री को नहीं मिली सीट, खड़े होकर किया सफर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:19 PM (IST)

पालमपुर:  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने एचआरटीसी की बस में खड़े होकर सफर किया। दरअसल, मोरला से बिंद्रावन तक बस में सीट खाली न होने पर लगभग 3 किलोमीटर का सफर उन्हें खड़े होकर किया। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बस यात्रा करने के अनुभव को आनंदमयी बताया। 
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, विपिन सिंह परमार ने सोमवार को मोरला में फरेड़ से पालमपुर, हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सुलह हलके के विभिन्न क्षेत्रों को दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, बद्दी, नालागढ़ इत्यादि क्षेत्रों से बस सुविधा से जोड़ा गया है। इसके अलावा, गांवों को भी शहरों से जोड़ने के लिए लगभग 22 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। वहीं, उन्होंने ग्राम पंचायत मैंझा में मुख्यमंत्री सड़क योजना में निर्मित होने वाले सिद्धपुर सरकारी से घडरोल वया मोहरला सड़क का भूमि-पूजन किया। इस सड़क के निर्माण पर 38 लाख रुपए खर्च होंगे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News