शेयर बाजार में गिरावट, सेंस्क्स 74 अंक गिरा निफ्टी 10500 से नीचे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 74.0 अंक यानी 0.06 फीसदी गिरकर 34,792.53 पर और निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 10,468.80 पर खुला।

ऑटो और पीएसयू की अगुआई में ज्यादातर इंडेक्स में बिकवाली के चलते सेंसेक्स कल 345.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,813 और निफ्टी 103 अंकों कमजोर होकर 10,482 पर बंद हुआ था हालांकि रुपए में कमोजोरी के चलते सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। क्रूड में मजबूती के चलते कल  एचपीसीएल, आईओसी सहित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी लुढ़का है।

बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी कमजोर
बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 25,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर के नीचे, सोने में नरमी
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल में गिरावट और बढ़ गई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 1 फीसदी फिसलकर 69.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
सोने में भी नरमी का माहौल है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1,205 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी सपाट होकर 14 डॉलर के पास कारोबार कर रही है।

टॉप गेनर

  • एमएमटीसी 
  • क्वालिटी 
  • इंडिगो 
  • वीटीएल 
  • सेसिल


टॉप लूजर

  • टीएनपीएल 
  • बैंक इंडिया 
  • एनआई एसीएल 
  • स्ट्रांस फिन 1
  • सेंट्रम

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News