फर्जी कंपनियों पर मोदी के बयान को लेकर राहुल ने साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:25 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के कारण फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदेी के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि नोटबंदी के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की कंपनियां ‘फर्जी’ पाई गईं।
PunjabKesari
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने फर्जी कंपनियों पर ताजा बयानबाजी की है। विडंबना यह है कि नोटबंदी के बाद जिन फर्जी कंपनियों की पहचान हुई हैं वे हैं: जय शाह (अमित शाह के पुत्र) की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज, पीयूष गोयल की कंपनी फ्लैशनेट और अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एयरपोर्ट।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा कि नोटबंदी की वजह से फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई हुई।     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News