ट्विटर के सीईओ ने कहा, ‘एडिट’ बटन पर विचार, पर जल्दबाजी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 12:19 AM (IST)

नई दिल्ली: ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोग काफी समय से संदेश में गलती सुधारने अथवा उसे बदलने के लिए ‘एडिट’ (संपादन) बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी इसको लेकर जल्दी में नहीं है। ट्वीट में एडिट बटन पर वह विचार विमर्श के बाद फैसला करेगी। 

ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जैक डोरसी ने आईआईटी-दिल्ली में टाउनहॉल में कहा, ‘‘हम काफी समय से एडिट बटन पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसे हम सही तरीके से करना चाहेंगे। हम इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हम उस वजह को हल कर पाएं कि क्यों लोग इसे करना चाहते हैं।’’ डोरसी ने कहा कि कई लोग हमसे एडिट बटन की मांग कर रहे हैं जिससे वे वर्तनी की गलतियों आदि को ठीक कर पाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News