अवैध प्रवेश के मामले में अमरीकी जेल में हैं 2,382 भारतीय

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 07:16 PM (IST)

वाशिंगटन: नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शरण मांगने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर अमरीका में प्रवेश करने के मामले में विभिन्न अमरीकी जेलों में तकरीबन 2400 भारतीय बंद हैं। इन बंदियों में एक खासी बड़ी तादाद पंजाब से आने वालों की है। उनका दावा है कि वे भारत में ‘हिंसा से गुजरे हैं या उत्पीडऩ’ के शिकार हुए हैं। सूचना के अधिकार के तहत नार्थ अमरीकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने जो सूचना हासिल की है उसके अनुसार 2382 भारतीय 86 अमरीकी जेलों में बंद हैं।

दस अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 377 भारतीय नागरिक कैलिर्फोनिया की एडेलांटो इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स सेंटर में हिरासत में हैं जबकि 269 इंपीरियल रिजनल एडल्ट डिटेंशन फैसिलिटी में और 245 फेडरल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन विक्टरविले में हिरासत में हैं। नापा के अध्यक्ष सतनाम एस. चहल ने बताया, ‘संघीय जेलों के ज्यादातर बंदी यह दावा कर के शरण मांग रहे हैं कि उन्होंने अपने देश में ‘हिंसा या उत्पीडऩ’ का सामना किया है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News