ग्राहकों को लुभाने के चक्कर में एयरलाइंस कंपनियों की हालत हुई खराब, महंगा होगा हवाई सफर!

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहार सीजन के चलते भारत में लगातार छुट्टियां पड़ी थी, जिसे लेकर रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों ने कई किफायती ऑफर पेश किए थे। सस्ते हवाई सफर के दिन अब लदने वाले हैं। ऐसी खबर है कि आने वाले दिनों में हवाई सफर महंगा हो सकता है।

PunjabKesariखस्ता आर्थिक हालात से जूझ रही एयरलाइंस कंपनियों को सरकार आर्थिक मदद देने के मूड में नहीं है जिसके बाद एयरलाइंस कंपनियों पर हवाई किराया बढ़ाने का दवाब बढ़ जाएगा। 

PunjabKesariसूत्रों के अनुसार, सरकार ने एटीएफ पर टैक्स में रियायत देने सहित दूसरे आर्थिक मदद से भी इनकार किया है। इसके अलावा एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी जल्द फैसले होने की उम्मीद नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्राहकों को लुभाने के चक्कर में किराए में भारी कटौती की वजह से एयरलाइंस कंपनियों की हालात खराब हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News