योगी ने वाराणसी हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मोदी को दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 06:23 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी हवाई अड्डे से एक दिन में यात्रियों की संख्या दस हजार से अधिक हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। 

योगी ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करतेे हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है जिससे आम नागरिक के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने‘उड़ान’योजना संचालित की है, जिसके माध्यम से छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। राज्य में विभिन्न हवाई अड्डों के विकास के साथ-साथ कुशीनगर तथा जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के निर्माण कार्य को गति दी गई है।  

गौरतलब है कि गत शनिवार को वाराणसी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की संख्या 4,863 तथा यहां से प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 5,174 रही। इस प्रकार इस हवाई अड्डे से एक दिन में कुल 10,037 यात्रियों ने हवाई सेवा यात्रा की थी। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static