#Me Too मामलाः भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 05:26 PM (IST)

देहरादूनः भाजपा नेता पर महिला के द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है तो वहीं भाजपा अपनी पार्टी का बचाव करती हुई नजर आ रही है। 

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बेबी रानी मोर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल से भाजपा नेता संजय कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं राज्य में इन दिनों निकाय चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सड़क पर उतर रही है और इसको बड़ा मुद्दा बनाकर चुनावी लाभ लेना चाहती है। 

बता दें कि भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार पर महिला के द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती से गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग की है। यह मामला सामने आने के बाद से संजय कुमार लापता हैं, हालांकि भाजपा ने  संजय कुमार को प्रदेश संगठन मंत्री के पद से हटा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static