OTET 2018 परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा ने  टीचर पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। बीएसई ओडिशा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ओटीईटी 2018 फॉर्म जारी किया, लेकिन यह फॉर्म 27 नवंबर तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

ओटीईटी 2018 के लिए आवेदन करने के लिए चरण अपनाएं-

चरण 1: सबसे पहले www.bseodisha.ac.in पर जाएं।
चरण 2: ओटीईटी 2018 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: निर्देश पढ़ें और पुनर्वितरण करें

ओटीईटी प्रश्न पेपर पटर के बारे में-
ओटीईटी के दो पत्र हैं

पेपर- I
प्रश्न एकाधिक विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे।
पेपर की कुल अवधि- मैं 2½ घंटे होगा।

द्वितीय
 
पेपर I की तरह, पेपर -2 के लिए प्रश्न एकाधिक विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे।

पेपर -2 की कुल अवधि 2½ घंटे होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News