नाराजगी दूर करने गए प्रभात झा का रोका भाजपा के कार्यक्रताओं ने रास्ता, BJP की बढ़ी मुश्किलें

11/12/2018 4:49:18 PM

उज्जैन: प्रत्याशियों की सूची की घोषणा के बाद जिले में बगावत के सुर तेजी से गूंज रहे है। बागी हुए नेता अपनी ही पार्टियों की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वही भाजपा डेमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। भाजपा नेता चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्हें मनाने का काम कर रहें है। लेकिन वाबजूद इसके उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला उज्जैन से सामने आय़ा है। जहां कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को पार्टी कार्यालय पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने रास्ता में रोक लिया और जमकर नारेबाजी भी की। इस घटना के बाद से ही बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

दरअसल, टिकट बंटवारे से पहले उज्जैन की बड़नगर सीट पर बीजेपी नेता जितेन्द्र पंड्या घोषित हुआ था, लेकिन ऐन मौके पर पार्टी ने संजय शर्मा को टिकट दे दिया, तभी से समर्थकों में असंतोष फैला हुआ है। नामांकन के आखिरी दिन संजय मिश्रा और जितेंद्र पंडया दोनों ने ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। रविवार को पार्टी के निर्देश के बाद झा उज्जैन की बड़नगर सीट पर नाराज कार्यकर्ताओं के मनाने पहुंच गए। लेकिन पार्टी कार्यालय पहुंचने से पहले ही जितेन्द्र पंड्या के समर्थकों ने उन्हें सड़क पर रोक लिया।हालांकि झा के समझाने के बाद भड़के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने दिया। इस घटना के बाद भाजपा के खेमे में अशांति का माहौल है। भाजपा डैमेज कंट्रोल पर सोच में पड़ गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News