नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कहा-तुगलकी फरमान की वजह से लोग  हुए परेशान

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 04:50 PM (IST)

लखनऊ: केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के दुष्प्रभाव को उजागर करने के मकसद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नोटबंदी एक तुगलकी फरमान था, जिसकी वजह से करोड़ों लोग परेशान हुए। अपने पैसे बदलने और जमा करने के लिए लोगों को कई दिनों तक लाइन में लगे रहना पड़ा। यही नहीं इस फैसले से देश में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 20 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई।

बता दें कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, विधायक अराधना मिश्रा मोना, एमएलसी दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, हनुमान त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, आरपी त्रिपाठी, ओंंकारनाथ सिंह, केके पांडेय, प्रदीप सिंह, बोधलाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static