सेंसेक्स 346 अंक की गिरावट के साथ 34813 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑटो और पीएसयू की अगुआई में ज्यादातर इंडेक्स में बिकवाली के चलते सेंसेक्स 345.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,813 और निफ्टी 103 अंकों कमजोर होकर 10,482 पर बंद हुआ। हालांकि रुपए में कमोजोरी के चलते सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। क्रूड में मजबूती के चलते एचपीसीएल, आईओसी सहित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान इसने 34,756.80 का निचला स्तर छुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.94 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों की बात करें तो एचपीसीएल में 7.17 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.58 फीसदी, आईओसी में 4.55 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 4.15 फीसदी, हिंडाल्को में 4.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा मारुति सुजुकी, भारती इन्फ्राटेल, आयशर मोटर्स भी भारी गिरावट वाले स्टॉक्स में शामिल रहे।

क्रूड ऑयल में उछाल
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सऊदी अरब दिसंबर से तेल एक्सपोर्ट में 5 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करेगा। लिहाजा सप्लाई घटने की खबरों से क्रूड कीमतों में तेजी देखने को मिली है। उत्पादन घटाने पर ओपेक देश और रूस सहमत हो गए हैं। माना जा रहा है कि अगले साल से उत्पादन घट सकता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 71.11 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 60.73 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर
टाइटन कंपनी, सिप्ला, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर
एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News