इंजीनियर सुलक्षणा जस्वाल को मिला शान-ए-हिमाचल का खिताब

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 03:29 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): चेन्नई में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में मिसेज गटसी गॉडेस का खिताब जितने वाली सुलक्षणा जसवाल को शान-ए-हिमाचल के खिताब से सम्मानित किया गया है। सर्व द ह्यूमैनिटी संस्था द्वारा हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। सुलक्षणा बी.डी.ओ. कार्यालय कंडाघाट में बतौर कनिष्ठ अभियंता के पद कार्यरत है।
PunjabKesari

इससे पूर्व वह कसौली में आयोजित मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप और रोल मॉडल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हमीरपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश की उन सभी हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में हिमाचल का नाम रोशन किया है। सुलक्षणा जसवाल ने बताया कि वर्ष 2017 में आयोजित मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में उन्हें मिसेज कॉन्फिडेंट खिताब से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार का दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News