नए इंजन ऑपशन्स के साथ Hyundai ने पेश की Verna 2018

11/12/2018 3:18:09 PM

ऑटो डेस्क- अपनी शानदार कारों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी Hyundai ने अपनी Verna को 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लांच कर दिया है। 1.4-लीटर डीजल इंजन कार के E और EX वेरियंट में मिलेगा। इनकी कीमत क्रमश: 9.29 लाख और 9.99 लाख रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने वरना के 1.6-लीटर रेंज में भी दो नए वेरियंट पेश किए गए हैं। ये दोनों वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारे गए हैं। 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन को नए SX+ वेरियंट में लांच किया गया है। इसे वरना के EX और SX(O) ऑटोमैटिक वेरियंट के बीच में पेश किया गया है।

PunjabKesari90hp की पावर

Hyundai Verna का 1.4-लीटर डीजल इंजन 1,396cc का है, जो 90hp की पावर जनरेट करता है। यही इंजन आई20 हैचबैक में भी दिया गया है। वहीं 1.6-लीटर डीजल इंजन में नया SX(O) ऑटोमैटिक वेरियंट लांच किया गया है। वरना 1.6-लीटर पेट्रोल SX+ वेरियंट की कीमत 11.52 लाख और 1.6-लीटर डीजल SX(O) वेरियंट की कीमत 13.99 लाख रुपए रखी गई है। 

PunjabKesariनए फीचर

दमदार इंजन के अलावा कंपनी ने कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैम्प्स, 16-इंच अलॉय वील्ज, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, गियर नॉब और स्टीयिरंग वील्ज पर लेदर फिनिश, वायरलेस चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट शामिल हैं। इसमें अजस्टेबल रियर-सीट हेडरेस्ट, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स और टेलेस्कोपिक स्टीयिरंग भी मौजूद है।

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static