वित्त मंत्री ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब जनता सीधे कर सकेगी संवाद

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 02:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बाद अब वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने रविवार को अपनी एप लॉन्च की है। इस एप के द्वारा जनता अब सीधे तौर पर अपनी परेशानियों को मंत्री के सामने रख सकेगी। 

जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री ने 'द राइज अॉफ उत्तराखंड' के अन्तर्गत एक मोबाइल एप 'प्रकाश पंत' लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस एप में जनता सरकार के विकास के कामों और मंत्री प्रकाश पंत को सीधे तौर पर सुन सकेगी। इस दौरान प्रकाश पंत ने कहा कि यह एप वह खुद ही संचालित करेंगे, जिससे कि वह लोगों की परेशानियों को जानकर उसपर काम कर सकें। 

वहीं 10 खास तरह के विशेषताओं के साथ इस एप में एक खास बात यह भी है कि इस एप के द्वारा प्रकाश पंत के सभी कार्यक्रमों को लाईव देख सकते हैं। इसके साथ ही मंत्री न्यूज अपडेट फीचर में जाकर देश-प्रदेश में हो रहे घटनाक्रमों को भी जान सकेंगे। 

बता दें कि राज्य में आम जनता तक पहुंचने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के द्वारा आपसी संवाद कायम रखने के लिए के लिए कैबिनेट मंत्री जनता के साथ सीधे जुड़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static