वजीराबाद स्कूल अब सभी धर्मों के बच्चे एक साथ बैठकर कर रहें हैं पढ़ाई

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली : वजीराबाद गांव में एमसीडी के स्कूल में हिंदू मुस्लिम बच्चों को जाति के आधार पर अलग-अलग बैठाने के मामले में अब अच्छी खबर आई है। स्कूल में अब सभी धर्मों के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ रहे हैं। जिन्हें पहले जाति के आधार पर अगल-अलग वर्गों में बांट दिया गया था। वह फिर से अपने पहले के वर्गों में वापस आ गए हैं। 

 

कक्षा 3 में पढऩे वाले हिंदू और मुस्लिम समुदाय के दो बच्चों ने कहा कि हम सबसे अच्छे दोस्त हैं और एक साथ ही पढ़ते हैं। दो महीनों की उनकी दूरी ने उनकी दोस्ती को जरा सा भी कम नहीं किया। पहले हम दोनों साथ-साथ बैठते थे साथ-साथ खाते थे। स्कूल द्वारा अलग किए जाने के बाद हम उदास हो गए थे लेकिन अब फिर एक साथ हो जाने से खुश हैं। मालूम हो जुलाई को स्थानांतरित किए गए प्रभारी शिक्षक ने बच्चों को अलग-अलग वर्गों में विभाजित कर दिया था। जिसकी जानकारी मीडिया में आने के बाद प्रभारी शिक्षक को 9 अक्तूबर को निलंबित कर दिया गया था। मामले के तूल पकडऩे के बाद 17 अक्तूबर को स्कूल में एक नए प्रिंसिपल की नियुक्ति की गई थी। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि वह वर्ग जो पहले से एक थे उन्हें नए बने वर्गों को अलग करके फिर से पहले की एक कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News