आवारा सांड से छुटकारा न मिलने पर हाइवे पर चक्का जाम करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 02:12 PM (IST)

गरली (रविंद्र) : कलोहा नैशनल हाइवे व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों घूम रहे एक आवारा सांड ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। नैशनल हाइवे पर गुजर रहे करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को इस आवारा सांड ने जख्मी कर डाला है। यहां तक कि जो भी इसके आगे आया उसी को यह जख्मी करता चला गया जबकि कई लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस गंभीर समस्या से परेशान स्थानीय बाजार में एकजुट हुए ग्रामीणों ने विभागीय प्रशासन के खिलाफ  खूब जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगामी 2 दिनों के भीतर इस आवारा सांड से छुटकारा न दिलवाया गया तो कलोहा हाइवे पर चक्का भी जाम किया जाएगा।

कई बार कर चुका है जानलेवा हमले
गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को उक्त आवारा सांड ने लोगों पर पहला जानलेवा हमला किया था और इससे पहले भी यह गांव कलोहा के 87 वर्षीय बुजुर्ग हरदेब, सलेटी स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, विजय कुमार, राकेश शर्मा व अन्य लोगों को जख्मी कर चुका है। लोगों का कहना है कि 87 वर्षीय बुजुर्ग हरदेब की हालत इतनी नाजुक बनी हुई है कि वह इस वजह से ही करीब एक महीने से चारपाई पर पड़ा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News