गांव बाठ के खरीद केंद्र से धान के 71 गट्टे चोरी

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 10:06 AM (IST)

लहरा मुहब्बत(स.ह.): गांव बाठ के खरीद केंद्र से चोर धान के 71 गट्टे चुरा कर  फरार हो गए। यह गट्टे सरकारी एजैंसी पनग्रेन द्वारा खरीदे हुए थे । विनोद ट्रेडिंग कम्पनी के आढ़तिए ने आज सुबह पुलिस को इस घटना संबंधी जानकारी दी।

जानकारी अनुसार गांव बाठ के खरीद केंद्र में सरकारी एजैंसी पनग्रेन द्वारा खरीद की जा रही है। लिङ्क्षफ्टग का काम धीमा होने कारण एजंैसी ने खरीदे हुए धान के गट्टों को  एक तरफ जमा करवा दिया।  सूत्रों के अनुसार चोरों की गिनती आधा दर्जन के करीब बताई जा रही है। मार्कीट कमेटी के चौकीदार गुलजार सिंह ने बताया कि सड़क किनारे धान के गट्टों के बड़े-बड़े ढेर लगे थे जिसका चोरों ने फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। ठेकेदार हरी राम का कहना है कि उनका मजदूरों के साथ किसी किस्म का झगड़ा नहीं, जिस कारण चोरी की इस घटना में किसी भी मजदूर की शमूलियत होने का कोई शक नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News