पुलिस लाइन से हटाए गए DSP, महिला पुलिसकर्मियों ने लगाया था अश्लील हरकतें करने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 06:03 PM (IST)

पटनाः महिला सिपाहियों द्वारा डीएसपी मसलेहउद्दीन पर अश्लील हरकतें और शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी को पुलिस लाइन से हटा दिया है। इस कार्रवाई के चलते डीएसपी पर गाज गिर गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को डीजीपी केएस द्विवेदी ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए डीएसपी को पुलिसलाइन से हटाया है। दरअसल डीजीपी को दो डीएसपी रैंक के अफसरों को विशेष परिस्थिति में हटाने या पोस्टिंग का अधिकार है। 

इससे पहले डीएसपी के विरुद्ध 30 से भी अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने बिहार राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि डीएसपी छुट्टी देने के नाम पर महिला सिपाहियों को केबिन में बुलाकर उनके साथ गलत हरकतें करते हैं। 

महिलाओं ने आरोप लगाया कि परेड के दौरान अगर कोई महिला बेहोश हो जाती है तो उसकी बहुत बेइज्जती की जाती थी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की हालत बिगड़ रही है और वह डिप्रेशन में जा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static