मनोहर के मंत्री का दावा- पराली जलाने से नहीं होता प्रदूषण

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 05:58 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश): जहां एक ओर हरियाणा सरकार बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के प्रयास में किसानों को पराली न जलाने के लिए बाध्य कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्री राव नरबीर का दावा है कि पराली जलाने से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता। उनका मानना है कि बढ़ते प्रदूषण की मुख्य वजह पॉलिथीन का जलाना है।

PunjabKesari

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम व गुरुग्राम के साथ लगते जिलों में धान होता ही नही है, लेकिन यह देश व एनसीआर का सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला है। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन जिलों में धान होता है, वहां पर प्रदूषण है ही नहीं।

PunjabKesari
मंत्री नरबीर ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए मुख्य वजह पॉलिथीन को माना है। साथ ही, नरबीर ने लोगों से आग्रह किया है कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें, जिसकी बिक्री पर सरकार द्वारा भी पाबंदी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static