कनाडा में सिख किसान ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 04:46 PM (IST)

टोरंटो: कनाडा में एक सिख किसान ने इतिहास रचा है। यहां  के सबसे बड़े करौंदा उत्पादक सिख किसान ने कनाडाई एग्रीकल्चर 'हॉल ऑफ फेम' में नामित होकर ये इतिहास बनाया।  ब्रिटिश कोलंबिया के पीटर ढिल्लों अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति हैं, जो कृषि और कृषि-खाद्य व्यवसाय में अपनी छाप छोड़ने के साथ कनाडा के महान शख्सियतों की फेहरिस्त में शामिल हुए हैं।
PunjabKesari
ढिल्लों वर्तमान में ओशियन स्प्रे के अध्यक्ष भी हैं। ओशियन स्प्रे 90 से ज्यादा देशों में अपना उत्पाद बेचता है और इसकी वार्षिक बिक्री 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा है।ओशियन स्प्रे अमेरिका और कनाडा में करौंदा किसानों का एक सहकारी विपणन है।PunjabKesari
ढिल्लों ने 2014 में ओशियन स्प्रे का पहला अश्वेत अध्यक्ष बनकर भी इतिहास रचा था। टोरोंटो में वार्षिक कनाडाई एग्रीकल्चर 'हॉल ऑफ फेम' इंडक्शन समारोह में अपने चित्र का अनावरण करते हुए ढिल्लों ने कहा कि वह कनाडा के महान नागरिकों में शामिल होकर बहुत खुश ।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News