तालिबान गॉडफादर की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 03:32 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पुलिस ने शीर्ष मौलवी मौलाना समी उल हक की हत्या के सिलसिले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हक को ‘तालिबान का गॉडफादर’ भी कहा जाता था। वलपिंडी स्थित हक (82) के आवास में दो नवंबर को अज्ञात हमलावरों ने छुरा मार कर उनकी हत्या कर दी थी।  

पुलिस संदिग्धों को सुरक्षित स्थान पर रख उनसे पूछताछ कर  रही है। खबर के मुताबिक, हक के मोबाइल फोन डाटा और जिस आवासीय सोसायटी में हत्या हुई, वहां लगे जिओ-फेंसिंग की मदद से संदिग्धों को शनिवार को हिरासत में लिया गया।

हत्या की जांच करने के लिए तीन जांच टीमें गठित की गई हैं जो रावलपिंडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) और सिटी पुलिस अफसर अब्बास एहसन की निगरानी में काम कर रही हैं। हक के पुत्र मौलाना हमीदुल हक ने बताया कि उनके पिता दिल के मरीज थे और जिस समय उनकी हत्या की गई, उस समय वह घर पर आराम कर रहे थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News