बिना डिग्री डाक्टर करता था लोगों का इलाज, क्नीनिक सील व दवाइयां जब्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 02:58 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): थाना दुग्गरी पुलिस ने जुमालपुर में चल रहे एक नॢसंग होम व क्लीनिक को सील करके रिकॉर्ड व दवाइयों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार उक्त क्लीनिक के डा. दिनेश सिंह गिल पर धोखाधड़ी व हत्या के प्रयास के आरोप लगे हैं, जिसके सिलसिले में देर रात्रि बरनाला पुलिस की एक टीम तहकीकात के लिए जहां आई थी। गौर रहे कि पुलिस ने गत रात्रि ही छापामारी कर आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया था।


सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उक्त डाक्टर 10वीं पास है तथा उसने बरनाला के गांव फतेहगढ़ छन्ना में एक डेरा बना रखा है, जहां वो भोले-भाले लोगों को इलाज का झांसा देकर लुधियाना भेज दिया करता था। लुधियाना के दुग्गरी के धांधरा रोड पर उसने गुरु कृपा नॢसंग होम तथा जमालपुर की मास्टर कालोनी में गुरु क्लीनिक खोल रखा है। उन्होंने बताया कि रोपड़ निवासी सुखदेव सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था कि बचपन से अपाहिज उसके बेटे के इलाज करने के नाम पर उक्त डाक्टर ने उससे ढेड़ लाख रुपए ठग लिए। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके नॢसंग होम को सील कर दिया।ड्रग इंस्पैक्टर रुपिंद्र कौर ने बताया कि आरोपी डाक्टर के पास कोई मैडिकल प्रैक्टिस करने का कोई लाइसैंस नहीं मिला है और नॢसंग हॉम के बाहर उसने एम.बी.बी.एस का बोर्ड लगा रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News