अप्रैल-अक्टूबर में आठ प्रतिशत बढ़ा कोयला आयात

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष के शुरुआती सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में देश का कोयला आयात 7.9 प्रतिशत बढ़कर 13.44 करोड़ टन रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12.45 करोड़ टन कोयले का आयात किया गया था। एमजंक्शन र्सिवसेस के अनुसार कि वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में देश में कोयला और कोक का आयात 13.44 करोड़ टन रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में आयात किए गए 12.45 करोड़ टन कोयले से 7.9 प्रतिशत अधिक है।’’ एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है हालांकि, अक्टूबर में कोयला ओर कोक के आयात में 6.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

कोयला आयात के रुख पर एमजंक्शन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय वर्मा ने कहा कि बिजली क्षेत्र में कोयले की कमी से देश की तापीय कोयले की मांग में लिवाली का रुख बना हुआ है। हालांकि कोयले के हाजिर भाव में अभी और सुधार होने की उम्मीद है जिससे कोयला खरीद की प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हो सकता है। इस्पात उद्योग में अच्छी वृद्धि बनी हुई है जिससे धात्विक कोयला श्रेणी की कीमतें बढ़ सकती हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News