गांव में किसानों ने जलाई पराली, सूचना ना देने पर सरपंच और नंबरदार सस्पेंड(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 01:34 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद में धान की पराली को अाग लगाने के मामले में विभाग की सख्ती के तहत कई सरपंचों और नम्बरदारों पर गाज गिरी है। बता दें प्रशासन ने पराली जलाने पर सख्त हिदायत दी थी, गांव के सरपंचों और नंबरदारों को अादेश दिया गया था कि अगर उनके गांव में पराली जलाई जाती है तो वे प्रशासन को इसकी सूचना दे।

जिसके बाद अारोपियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी, लेकिन प्रदेश के हिजरावां खुर्द, हिजरावां कलां और कासिम पुर गांव में सबसे अधिक पराली जलाई गई, लेकिन इन तीनों गांव के सरपंचों और नंबरदारों ने प्रशासन को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी। प्रशासनिक कार्रवाई में दोषी पाए जाने पर दो सरपंचों और एक नंबरदार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात की जानकारी चीफ सेक्रेटरी डीएस ढेसी ने दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static