Kundli Tv- व्रत और त्योहार: 11 से 17 नवंबर, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 11:54 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
PunjabKesari

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 26, कार्तिक शुक्ल तिथि चतुर्थी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 20 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 2, कार्तिक शुक्ल तिथि नवमी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari
पर्व, दिवस तथा त्योहार : 11 नवंबर दूर्वा गणपति व्रत, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 12 नवंबर ज्ञान पंचमी (जैन), जया पंचमी, पं. मदन मोहन मालवीय पुण्यतिथि, 13 नवंबर सूर्य षष्ठी व्रत (बिहार), महाराजा रणजीत सिंह जन्मदिवस, 14 नवंबर श्री जवाहर लाल नेहरू जन्मदिन, विश्व डायबिटीज दिवस, 15 नवंबर संत विनोबा भावे पुण्यतिथि, 16 नवंबर गोपाष्टमी, विक्रमी मार्गशीर्ष संक्रांति, सूर्य शाम 6.29 (जालन्धर समय) पर वृश्चिक राशि पर प्रवेश करेगा, नैशनल प्रैस डे, 16-17 नवंबर अक्षय नवमी, कुष्मांड नवमी, आरोग्य व्रत, 17 नवंबर लाला लाजपत राय बलिदान दिवस।
PunjabKesari
आखिर परशुराम ने अपनी माँ को क्यों मार डाला ? (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News