EICMA 2018 के दौरान पेश हुई Benelli TRK 250 एडवेंचर टुअरर बाइक

11/11/2018 9:27:04 AM

ऑटो डेस्क- इटली के मिलान में चल रहे EICMA शो के दौरान दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली ने TRK 250 एडवेंचर टुअरर से पर्दा उठा दिया है। बेनेली TRK 250 में स्टील ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बाइक के फ्रंट में 41mm अपसाइड-डाउन फॉर्क और रियर में 51mm ट्रैवल, ऑस्किलैटिंग स्विंगार्म के साथ सेंट्रल शॉक एब्जॉर्ब दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक में 249cc का पावरफुल इंजन दिया है।भारत में इसे कब लांच किया जाएगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

PunjabKesari24.5 bhp की पावर

बाइक में दिया गया सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 9000 rpm पर 24.5 bhp की पावर और 7500 rpm पर 21 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

PunjabKesari
ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग के मामले में इस बाइक में 280mm सिंगल फ्लोटिंग डिस्क के साथ फ्रंट में 4-पिस्टन कैपिलर और रियर में 240 mm डिस्क के साथ सिंगल-पिस्टन कैपिलर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static