वॉकहार्ट सितंबर तिमाही घाटा बढ़कर 23 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः दवा बनाने वाली कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसे एकीकृत आधार पर 23 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को तीन करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 1,022 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,125 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका कुल खर्च भी 1,104.76 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,163.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गैर परिवर्तनीय भुनाने योग्य तरजीही शेयर जारी कर 1,800 करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News