ग्वालियर में ये बागी नेता बिगाड़ रहे हैं BJP-कांग्रेस दोनों के समीकरण

11/10/2018 4:18:10 PM

ग्वालियर : जिले में बागी नेता कांग्रेस- भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। दोनों ही दलों में टिकट वितरण के बाद भारी अंसतोष देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें दक्षिण विधानसभा सीट पर दिखाई दे रही है। यहां बीजेपी की नेत्री और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है..जिससे बीजेपी के भीतर खलबली मची हुई हैं।  वहीं दक्षिण में ही कांग्रेस से प्रवीण पाठक को टिकट दिए जाने पर पार्टी के भीतर विरोध के स्वर मुखर हो रहे है।

PunjabKesari
 

ऐसे में कांग्रेस में भी भीतरघात की आशंका बढ़ गई है। बीजेपी के 3 बार के विधायक नारायण सिंह कुशवाहा भी इस बात से चिंतित है कि उन्हें बागियों से चुनौती मिल रहीं है। हालांकि वे कांग्रेस को अपने सामने बौना आंक रहे है, तभी तो उन्होंने दंभ भरे लिहाज में कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधा।  वहीं बग़ावती नेताओं पर पार्टी के आला नेताओं की भी नज़र है, वे उन्हें मना लेने की बात कह रहे है, पर बगावत पर उतारू नेताओं के तेवर से ऐसा नहीं लग रहा कि वे किसी की भी मानने वाले है। कुल मिलाकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए स्थिति घर का भेदी लंका ढहाये जैसी है। मतलब साफ है दोनों के लिये  जीत की राह आसान नहीं दिख रहीं। फिलहाल देखना होगा कि बगावत को दबाने दोनों ही दल क्या तोड़ निकलेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News