EICMA 2018: डुकाटी ने पेश की Diavel 1260 और 1260 S, मिलेगा 1,262 सीसी इंजन

11/10/2018 2:02:30 PM

ऑटो डेस्क- मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो 2018 के दौरान डुकाटी ने नए Diavel 1260 और 1260 S वेरिएंट को पेश कर दिया है। इस पावर फुल बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें स्ट्रीट फाइटर और क्रूजर दोनों बाइकों का मजा लिया जा सके। इस मोटरसाइकिल को न्यू शॉर्ट ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है जो पहले से अलग तरह से डिजाइन की गई है। इसके अलावा इसमें न्यू एल्युमिनियम स्विंग आर्म दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन को शामिल किया है जो इसे काफी खास बना रहा है।  

PunjabKesari1,262 सीसी का इंजन

इसमें 1,262 सीसी का Testastretta DVT इंजन लगाया गया है जिसे XDiavel से लिया गया है। न्यू Diavel 1260 में 157PS का पावर और 129Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता है।Diavel 1260 S में फुली एडजस्टेबल Ohlins इंवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया चेन ड्राइव दिया गया है जबकि पुरानी XDiavel में बेल्ट ड्राइव दिया गया था।

PunjabKesariफीचर्स 

कंपनी ने 1260 S वैरिएंट में अपग्रेडेड Brembo ब्रेक्स, M50 कैलीपर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस वैरिएंट में डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS)सिस्टम भी दिया गया है। वहीं 1260 S वैरिएंट में LED हैडलाइट्स और DRL, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, मशीन फिनिश्ड व्हील्स और स्पेशल सीट दी गई है।

PunjabKesariएप से कनेक्ट

डुकाटी की यह नई बाइक को स्टैंडर्ड डुकाटी लिंक एप से कनेक्ट कर स्मार्टफोन्स से ही इसकी सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। इस एप से ABS, टैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स सेटिंग और राइडिंग रूट और स्पीड डाटा को रिकॉर्ड करने जैसे काम कर सकते हैं। माना जा रहा है कि ये बाइक अपने दमदार इंजन और अाकर्षक डिजाइन के चलते लोगों को अपनी और अाकर्षित करने में कामयाब होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static