अमेठी पुलिस ने किया दो इनामी समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 01:31 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र से पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 2  इनामी समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास लूटी गई कुछ नगदी बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौरीगंज इलाके में गत 29 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने लोटी बाबा पुल के पास पेट्रोल पम्प के प्रबंधक पारस नाथ वर्मा से 4 लाख 29 हजार 600 रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा एक नवमबर को बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बाबू गंज स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक वीरेन्द्र कुमार सिंह से 78 हजार रुपया लूट लिया था।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान गौरीगंज पुलिस ने गुरुवार शाम लुगरी गांव जाने वाले मोड पर 2 मोटर साइकिलों पर सवार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों में प्रतापगढ़ के देवा पश्चिम निवासी 25 हजार रुपए का इनामी विकास गिरी उर्फ बाबा और मनौती मजरा ननौती निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बउवा के अलावा किठावर बाजार पश्चिम निवासी सोनू उमर वैश्य और अमेठी निवासी निशांत सरोज शामिल हैं। पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 1 लाख 50 हजार अलावा, एक पिस्टल 32 बोर, दो तमंचे 315 बोर और कुछ कारतूसों के अलावा कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट के 1 लाख 50 हजार नकद, 1 अवैध पिस्टल 32 बोर, 5 जीवित 32 बोर, 2 तमंचा 315 बोर, 7 जीवित, 2 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 2 मोटर साइकिल, 1 बैग, 1 जिल्द कैश मैमो, 1 जमा पर्ची, 1 आधार कार्ड आदि बरामद हुए।

पकड़े गए बदमाश विकास गिरी उर्फ बाबा और विकास गिरी के विरूद्ध प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं। इन की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static