मेलबर्नः ISIS ने ली चाकूबाजी घटना की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 12:24 PM (IST)

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना की जिम्मेदारी  ISIS ने  ली है। बता दें कि मेलबर्न में एक शख्स ने एक कार को आग के हवाले कर दिया और 3 लोगों को चाकू घोंप दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के इरादे से किए गए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

बहरहाल पुलिस की गोली लगने से हमलावर बुरी तरह से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमलावर की पहचान हसन खलीफ शायर अली के रूप में हुई है जो सोमालिया से आया था। विक्टोरिया पुलिस के मुख्य आयुक्त ग्राहम एश्टन ने बताया कि 3 नागरिकों पर चाकू से वार करने वाले और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वाले शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि 31 वर्षीय हमलावर मेलबर्न के उत्तर पश्चिम उपनगरों में रहता था और वह सोमालिया से आया था। बता दें कि इराक एवं अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया इस्लामिक स्टेट के खिलाफ ली अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को सहयोग देता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News