कानपुरः जेल में बंद कैदियों के साथ बहनों ने मनाया भाई दूज का त्यौहार

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 01:28 PM (IST)

कानपुरः कानपुर जिला कारागार में बंद कैदियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गई जब उनकी बहनें भाई दूज पर टीका करने पहुंची। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई और उनसे आगे से कोई भी अपराध ना करने की कसम ली। भाई बहन के इस पर्व पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गई। 

भाई दूज पर सुबह से ही जिला कारागार में अपने भाइयों को टीका करने के लिए दूर-दूर से आई बहनें अपनी बारी का इन्तजार करती रही। जब उनका नंबर आया तो बहनों ने अपने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। अपने भाई को टीका करने आई दीपिका सिंह ने बताया की भाई से मिलकर बहुत अच्छा लगा। 

भाई दूज के मौके पर अपने भाई को टीका करने लाल बंगले से आई रीना ने बताया कि भाई एक साल से जेल में बंद है। जेल में भाई से मिलने के दौरान बीच में लोहे की जाली थी जिसकी वजह से दिल दुखी हुआ। भगवान से प्रार्थना है कि वह जल्दी से जल्दी जेल से बाहर आ जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static