नोटबंदी की वजह से आजादी के बाद पहली बार घाटे में गए बैंक: अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:47 PM (IST)

वाराणसीः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने‘नोटबंदी’को नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता बताते हुए कहा कि इसके चलते लाखों लोग बेरोजगार हुए और आजादी के बाद पहली बार बैंक घाटे में चले गए।  

यादव ने कहा कि 2 साल पहले नोटबंदी की घोषणा के बाद गरीबों ने बैंकों में पुराने नोट जमा करवा दिए थे, जिसे सरकार की लापरवाही के कारण कई पूंजीपति लेकर भाग गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए। वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।    

सपा अध्यक्ष ने लोगों से वर्ष 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव में सोच समझकर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अबकी बार चूके तो परेशानी और बढ़ेगी। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर गन्ना किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static