रूई की कीमत में 20 प्रतिशत की तेजी

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 11:20 AM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की मंडियों में दीवाली के मौके पर रूई की कीमतों में 20 प्रतिशत तेजी रही लेकिन दीवाली मुहूर्त के कारोबार मंगलवार भाव की तुलना 30-40 रुपए प्रति मन गिरावट में रहा। अधिकतर कपास जिनरों ने दीवाली के बाद रूई भाव लुढ़कने की बड़ी सम्भावना को लेकर खुल कर रूई की बिक्री की। दीवाली मुहूर्त पर उपरोक्त राज्यों में लगभग 38 से 39 हजार गांठों के सौदे हुए हैं। हरियाणा में रूई का 4511, 4531, 4551 व 4560 रुपए तथा पंजाब में रूई का 4501, 4521, 4525, 4530 रुपए मन व्यापार रहा।

गत दिवस विदेशी रूई बाजार में तेजी की वजह से 25-30 रुपए मन रूई भाव बढ़ कर पंजाब 4520-4550 रुपए मन, हरियाणा 4540-4590 रुपए, हनुमानगढ़ सर्कल 4545-4550 रुपए मन व लोअर राजस्थान रूई 44300-45100 रुपए प्रति कैंडी बोले गए। सूत्रों की मानें तो रूई कीमतों में चाहे गत वर्ष की तुलना में रूई भाव में 20 प्रतिशत की तेजी रही है लेकिन यह तेजी न तो रू ई बिकवाल (कपास जिनर)और न ही कताई मिलों के हाथ लगी है क्योंकि दोनों का कारोबार कई दिनों से डिस्पैरिटी में ही डूबा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News