Kundli Tv- इस खास टोटके से भाई-बहन में नहीं होगी टकरार

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 09:59 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
भाई दूज के दिन कोई भी काम करने से उसमें सफलता मिलती है। भाई दूज के दिन कलम की पूजा भी करनी चाहिए और पूजा के बाद श्री चित्रगुप्त को स्मरण करना चाहिए। साथ ही उनसे हाथ जोड़कर उस कलम को आशीर्वाद के रूप में प्राप्त करने का भाव करना चाहिए। इस प्रकार पूजा की गई कलम अमोघ हो जाती है। उस कलम से लिखने पर दैवीय सहायता प्राप्त होती है और आपको अपने कार्यों में सफलता मिलती है। आप चाहें तो एक से ज्यादा कलम की पूजा भी कर सकते हैं और आने वाले पूरे साल उससे काम करके लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा दीपावली की रात जो किताब आपने पढ़कर बंद की थी, उसे आज के दिन खोलना चाहिए और उसकी रोली-चावल से पूजा करनी चाहिए। उस पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर या 'श्री गणेशाय नम:' लिखकर श्री गणेश भगवान का ध्यान करना चाहिए और उन्हें प्रणाम करके पढ़ना चाहिए। अब जानें कुछ विशेष उपाय-
PunjabKesari
भाई-बहन के सारे कष्ट दूर करने के लिए: भाई बहन की कलाई पर सतरंगी कलावा बांधें।
PunjabKesari
भाई-बहन को हर कार्य में सफलता के लिए: चित्रगुप्त पर चढ़ी काली पेन भाई-बहन को गिफ्ट करें।
PunjabKesari
भाई-बहन के सुखों में वृद्धि के लिए: भाई-बहन के मस्तक पर अष्टगंध से तिलक करे।

भाई-बहन की विपदा दूर करने के लिए: संध्या के समय दक्षिणमुखी होकर सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जलाएं।
PunjabKesari
भाई-बहन के संबंधों से कटुता दूर करने के लिए: राई लौंग व उड़द भाई-बहन के सिर से वारकर कपूर से जला दें।
दिवाली पर करें ये special टोटके, ज़िन्दगी हो जाएगी खुशहाल (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News