अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार, नैस्डैक 40 अंक कमजोर

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 08:44 AM (IST)

बिजनैस डेस्कः फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 11 अंकों की बढ़त के साथ 26,191.2 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 40 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,531 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2,860.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और ब्याज दरें 2-2.25 फीसदी पर कायम रखी गई हैं। यूएस फेड ने अपने बयान में कहा कि सितंबर के बाद बेरोजगारी में कमी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News