KBC में कंटेस्टेंट को दिया जाता है नकली चैक, ऑनलाइन ट्रांसफर के वक्त भी होता है गोलमाल

11/8/2018 12:40:29 PM

मुंबई: रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 10 (KBC Season 10) जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इसका आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को टेलीकास्ट होगा। 10 साल से दर्शकों को एंटरटेन करने और ज्ञान देने वाले इस हिट शो के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो शायद लोगों को नहीं पता होंगी। आपने देखा होगा कि 3 लाख 20 हजार से ऊपर की राशि जीतने पर अमिताभ बच्चन दर्शकों को एक चेक साइन करके देते हैं। दरअसल, वो चेक असली नहीं बल्कि नकली होता है। अक्सर कंटेस्टेंट चेक हाथ में लेकर कहते हैं कि वो इसे संभालकर रखेंगे।

PunjabKesari, Kbc photo,amitabh Bachchan image, कौन बनेगा करोड़पति इमेज,  कौन बनेगा करोड़पति फोटो, अमिताभ बच्चन फोटो

कौन बनेगा करोड़पति में ऐसे दी जाती है जीती हुई राशि 

जबकि असलियत ये है कि कंटेस्टेंट से ये चेक वापिस ले लिए जाते हैं। शो की प्रोडक्शन टीम इसे वापिस लेकर नष्ट कर देती है। इसके अलावा आपने ये भी देखा होगा कि चेक के अलावा बिग बी कंटेस्टेंट के खाते में अपने मोबाइल से रकम ट्रांसफर करते हैं। असल में ये सब भी नकली होता है। जी हां, यह प्रक्रिया किसी बैंक के प्रमोशन के लिए की जाती हैं। कंटेस्टेंट के खाते में कभी भी पूरी रकम ट्रांसफर नहीं होती है। जीती हुई रकम का 40 परसेंट टैक्स के रूप में कट जाता है। कटने के बाद जो रकम बचती है वो खाते में जाती है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन को लेकर भी एक खास जानकारी है।

PunjabKesari, Kbc photo,amitabh Bachchan image, कौन बनेगा करोड़पति इमेज,  कौन बनेगा करोड़पति फोटो, अमिताभ बच्चन फोटो


जब बिग बी सेट पर पहुंचते हैं तो सबसे पहले उन्हें उनके केबिन में ले जाया जाता है। यहां उन्हें कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी दी जाती है। शो में हॉट सीट तक पहुंच चुके लोगों को भी रोक लिया जाता है। इन लोगों को तब तक कहीं जाने नहीं दिया जाता जब तक शो खत्म ना हो जाए।  


PunjabKesari, Kbc photo,amitabh Bachchan image, कौन बनेगा करोड़पति इमेज,  कौन बनेगा करोड़पति फोटो, अमिताभ बच्चन फोटो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News