टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस नेता ने पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

11/8/2018 11:45:11 AM

इंदौर: MP चुनाव को लेकर कांग्रेस की चौथी लिस्ट आते ही पार्टी के उम्मीदवारों ने बगावत खड़ी कर दी है। इंदौर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। प्रिती गोलू अग्निहोत्री को इंदौर की एक नंबर विधानसभा से टिकट दिए जाने का विरोध किया गया है।  पार्टी से टिकट मिलने की आस में बैठे कमलेश खंडेलवाल ने कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया का पुतला फूंका है। कमलेश समर्थकों ने बावरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बावरिया पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। 

PunjabKesari

कमलेश खंडेलवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बैठने के लिए 10 करोड़ का ऑफर दिया गया था।  इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला ने कांग्रेस महासचिव दीपक बावरिया पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए। वहीं बीजेपी भी टिकट वितरण के बाद बगावत के सुर उठने लगे हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News