ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री चीन यात्रा दौरान उठाएंगी नजरबंदी शिविरों का मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 11:17 AM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने इस सप्ताह बीजिंग की यात्रा के दौरान चीन के सुदूरवर्ती दक्षिणी क्षेत्र में स्थित नजरबंदी शिविरों का मुद्दा उठाएंगी। इन नजरबंदी शिविरों में लाखों लोगों को बिना किसी आरोप के रखा गया है। मारिस पायने ने कहा कि वह शिनजियांग में स्थित शिविरों को लेकर 'गंभीर आपत्ति' दर्ज कराएंगी, जहां हजारों उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नजरबंद करके रखा गया है। 
PunjabKesari
करीब तीन साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की चीन की यात्रा हो रही है। पायने ने राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एबीसी से कहा, "जाहिर है कि हमारा बहुत मजबूत रिश्ता है और हम व्यापक कूटनीतिक साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" चीन ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, लेकिन हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आया है। ऐसे आरोप हैं कि चीन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू राजनीति में दखल दे रहा है और देश में पांव जमाने के लिए चंदे का इस्तेमाल कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News