हाथों पर मेहंदी लगाकर NRI दूल्हे का इंतजार कर रही दुल्हन के विवाह में आया नया मोड़

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 09:38 AM (IST)

होशियारपुरः होशियारपुर के गांव बाहोवाल में गायब हुए एन.आर.आई. दूल्हे के विवाह में अब नया मोड़ सामने आया है। इस हाईप्रोफाईल विवाह को लेकर मचे घमासान का दोनों ही पक्षों का चब्बेवाल पुलिस ने आपसी सहमति से निपटारा कर दिया है।

चब्बेवाल थानो में तैनात अंडर प्रशिक्षण डी.एस.पी. कम एस. एच.ओ. मनप्रीत कौर शींहमार ने बताया कि समझौते अनुसार इटली से आए एन.आर. आई. दूल्हे गुरप्रीत सिंह उर्फ हनी निवासी थींडा का विवाह जहां तय हुआ था, अब वहीं होगा। बाहोवाल गांव के परिवार के विवाह की तैयारी में जो भी पैसे खर्च हुए हैं, वह दूल्हे के परिवार की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षों में आपसी सहमति के बाद अब मामला खत्म कर लिया है।

PunjabKesari

क्या था मामला 
गौरतलब है कि गांव बाहोवाल में दुल्हन सहित पूरा परिवार और गांव के लोग एन.आर.आई. दूल्हे के आने का इंतजार कर रहे थे कि खबर आई कि दूल्हे का अन्य लड़की और उसके परिवार वाले अपने साथ ले गए थे। विवाह की पूरी तैयारी कर चुके परिवार के लोग अपने साथ हुए इस तरह के धोखे से सकते में आ गए ।बीती दिनों थाना चब्बेवाल पुलिस में लिखित शिकायत करके इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News