टैंकर का धुरा बेचने का आरोपी मुनीम गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 11:44 AM (IST)

पानीपत(सौरव): गांव शिमला मौलाना के एक प्लाट में खड़े टैंकरों से धुरा निकालकर बेचने के आरोपी मुनीम को थाना सदर पुलिस ने काबू कर लिया है। जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।  न्यू जनता नगर लुधियाना के निवासी परमिन्दर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पास 25 टैंकर हैं। जो पानीपत रिफाइनरी से तारकोल लोड करके इन्हें खड़ा करने के लिए गांव शिमला मौलाना में एक प्लाट लिया हुआ है।

 इन गाडिय़ों की देखरेख व गाडिय़ों के काम के लिए उसने दीपक निवासी गांव जरौली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को बतौर मुनीम रखा हुआ है। जिसने उसकी गैर मौजूदगी में उससे बिना पूछे गाड़ी का पिछले हिस्सा का धुरा निकालकर बेच दिया है। थाना सदर पुलिस ने परमिन्दर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भा.दं.सं. की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। शिकायत मिलने के 2 दिन बाद ही पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी दीपक उर्फ रणजीत को शिमला मौलाना से काबू कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static