धनतेरस के बाद सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में भी सोने-चांदी की कीमतों को ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।धनतेरस के बाद मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 80 रुपए लुढ़ककर 32,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी भी 240 रुपए का गोता लगाती हुई 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर आज 0.50 डॉलर की गिरावट में 1,230.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 0.30 डॉलर की तेजी में 1,232.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी 0.04 डॉलर की तेजी में 14.66 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से वैश्विक बाजार में पीली धातु पर दबाव बढा है लेकिन अमरीका के मध्यावधि चुनाव से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से इसमें मिश्रित रुख रहा है।

निवेशकों को आशंका है कि मध्यावधि चुनाव के बाद अमरीका में राजनीतिक अनिश्चितता आ सकती है। ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह देते हैं।  घरेलू बाजार में धनतेरस के मौके पर सोमवार को कारोबार सुस्त रहा। कारोबारियों के मुताबिक खरीदारों ने ज्यादातर सोने और चांदी के सिक्कों में दिलचस्पी दिखायी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News